Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने नूरकी अहली मर्डर मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी


 

फतेहाबाद पुलिस ने नूरकी अहली मर्डर मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,

आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी 


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 28 अक्तूबर। गांव नूरकी अहली में हिसार निवासी एक युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अनिता, ससुर मक्खन लाल व साले जोनी कुमार को 


गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाईप भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। पुलिस ने हिसार की दयानंद कालोनी निवासी प्रिंस मैहता की शिकायत पर उसके भाई निशांत की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी 

शिकायत में प्रिंस ने कहा था कि उसके भाई निशांत ने करीब एक साल पूर्व गांव नूरकी अहली निवासी अनिता के साथ लव मैरिज की थी। अनिता के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। 


अनिता पिछले 4 माह से अपने मायके रह रही थी। आरोप है कि उसका भाई निशांत जब अपनी पत्नी अनिता को लेने अपनी ससुराल नूरकी अली गया तो वहां उसके ससुरालजनों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment