Advertisement

*एंटी नारकोटिक सेल* *टीम ने लाखों की* *हेरोइन बरामद ।व पुलिस ने सप्लायर से हज़ारों की नकदी बरामद की* *दिल्ली में नाइजीरियन से हेरोइन खरीदकर लाया था सप्लायर*


 *एंटी नारकोटिक सेल* *टीम ने लाखों की* *हेरोइन बरामद ।व पुलिस ने सप्लायर से हज़ारों की नकदी बरामद की*

*दिल्ली में नाइजीरियन से हेरोइन खरीदकर लाया था सप्लायर*  

सलाम खाकी न्यूज 

      

फतेहाबाद, 16 दिसम्बर। जिला मैं पुलिस  द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विषेश अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ए एस आई सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक  पुलिस टीम द्वारा अक्तूबर महीने 



लाखों रुपये की हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इस  मामले की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए एसआई सुरेन्द्र सिंह ने हेरोइन सप्लायर भूना निवासी नसीब से पुलिस रिमांड के दौरान उसके घर से 15 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। रिमांड के दौरान पूछताछ में 



नसीब ने बताया कि वह यह हेरोइन दिल्ली में एक नाइजीरियन से लेकर आया था। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया है। एंटी नारकोटिल पुलिस टीम ने 20 अक्तूबर को एएसआई एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान कार सवार दो युवकों पूर्ण चंद 




निवासी  भूना व सुमित निवासी चंदलाना जिला कैथल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पूछताछ में इन युवकों ने यह हेरोइन भूना के नसीब से लाने की बात कही थी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


--------------------


No comments:

Post a Comment