Advertisement

डी-प्लान के तहत जिला में करवाए जाएंगे 7 करोड़ 43 लाख रुपये के विकास कार्य सलाम खाकी न्यूज़




डी-प्लान के तहत जिला में करवाए जाएंगे 7 करोड़ 43 लाख रुपये के विकास कार्य

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 12 जनवरी।

जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी-प्लान) की बैठक मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित की गई। बैठक उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष जिला विकास एवं निगरानी समिति डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला फतेहाबाद में डी-प्लान के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 7 करोड़ 43 लाख 16 हजार रुपये के लगभग संभावित राशि से विभिन्न विकास कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त ने वर्ष 2019-20 में डी-प्लान के तहत करवाए गए विकास कार्यो के उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह में भेजने के निर्देश भी दिए। वित वर्ष 2019-20 में 11 करोड़ 21 लाख 58 हजार रुपये से 345 विकास कार्य करवाए गए थे।




जिला में डी-प्लान के तहत इस वर्ष 2020-21 के लिए 7 करोड़ 43 लाख 16 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाने है। उन्होंने बताया कि डी-प्लान के तहत जिला के सभी खंडों, नगर परिषद, नगरपालिकाओं में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाने हैं। इस राशि में 4 करोड़ 45 लाख 90 हजार रुपये सामान्य वर्ग तथा 2 करोड़ 97 लाख 26 हजार रुपये अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए खर्च किए जाएंगे। जिला योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्यों में गलियों के निर्माण एवं उनके रखरखाव, मुरम्मत, स्वच्छता व पानी की निकासी के लिए 30 प्रतिशत राशि खर्च की जाती है। 70 प्रतिशत राशि अन्य चहुंमुखी विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। जिला योजना के तहत जिला के 7 खंड भट्टू कलां, भूना, फतेहाबाद, जाखल, नागपुर, रतिया, टोहाना के लिए कुल 5 करोड़ 77 लाख 74 हजार रुपये विकास कार्यों पर खर्च होंगे, जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 3 करोड़ 46 लाख 65 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग क्षेत्र में 2 करोड़ 31 लाख 9 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

भट्टू खंड में कुल 81 लाख 62 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाने है, जिनमें से 48 लाख 97 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र, 32 लाख 65 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र, भूना खंड में कुल 77 लाख 67 हजार रुपये में से सामान्य क्षेत्र 46 लाख 60 हजार रुपये, 31 लाख 7 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र, फतेहाबाद खंड के एक करोड़ 33 लाख 96 हजार रुपये में से 80 लाख 38 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र तथा 53 लाख 58 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार जाखल खंड के कुल 40 लाख 54 हजार रुपये में 24 लाख 33 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र, 16 लाख 22 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र, नागपुर खंड के कुल 57 लाख 45 हजार रुपये में से 34 लाख 47 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र, 22 लाख 98 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र, रतिया खंड के कुल 85 लाख 18 हजार रुपये में से 51 लाख 11 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र, 34 लाख 7 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र तथा टोहाना खंड के कुल एक करोड़ एक लाख 31 हजार रुपये में से 67 लाख 79 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र और 40 लाख 52 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जिला योजना के तहत नगरपरिषद और नगरपालिका क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। भूना नगरपालिका के लिए कुल 23 लाख 74 हजार रुपये के विकास कार्य मंजूर हुए है, जिनमें से 14 लाख 24 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र तथा 9 लाख 50 हजार अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए है। नगरपरिषद फतेहाबाद में कुल 55 लाख 84 हजार रुपये में से 33 लाख 50 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र, 22 लाख 33 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र, जाखल नगरपालिका के लिए कुल 6 लाख 14 हजार रुपये के विकास कार्य मंजूर हुए है, जिनमें से 3 लाख 69 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र तथा 2 लाख 46 हजार अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए है। रतिया नगरपालिका के लिए कुल 29 लाख 21 हजार रुपये के विकास कार्य मंजूर हुए है, जिनमें से 17 लाख 59 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र तथा 11 लाख 72 हजार अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए है। नप टोहाना के कुल 50 लाख 39 हजार रुपये में 30 लाख 23 हजार रुपये सामान्य क्षेत्र, 20 लाख 16 हजार रुपये अनुसूचित जाति क्षेत्र विकास कार्य होंगे।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह, एसडीएम सुरेन्द्र सिहं बेनीवाल, कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, जिप चैयरमेन राजेश कसवां, डीआरओ राजेश कुमार ख्यालिया, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज कुलबीर सिंह, नप चैयरमेन दर्शन नागपाल, पीओ पवन कुमार, ओपी इंदौरा सहित समिति के सदस्य मौजूद

 रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट










...........

No comments:

Post a Comment