Advertisement

जिला के विभिन्न गांवों में पहुंची विजय ज्योति, नागरिकों ने किया जोरदार स्वागत -डॉट डिविजन द्वारा शहीदों की वीरागनाओं को किया उनके गांव में जाकर सम्मानित सलाम खाकी न्यूज़


 


जिला के विभिन्न गांवों में पहुंची विजय ज्योति, नागरिकों ने किया जोरदार स्वागत

-डॉट डिविजन द्वारा शहीदों की वीरागनाओं को किया उनके गांव में जाकर सम्मानित


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 22 जनवरी।

सन् 1971 युद्ध के रणबांकुरों के सम्मान में और 1971 युद्ध विजय की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विजय ज्योति शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।




इस दौरान डॉट डिविजन द्वारा जाट रेजिमेंट के निवासी किरढ़ान शहीद नायक तारा चन्द की धर्मपत्नी लिच्छमा देवी, जाट रेजिमेंट के शहीद निवासी ढिंगसरा सिपाही बलबीर सिंह की धर्मपत्नी कमला देवी और 15 राजपूत रेजिमेंट निवासी धोलू शहीद सिपाही श्रीचंद की धर्मपत्नी बिमला देवी को गांव में जाकर सम्मानित किया गया। गांव के सभी लोग और स्कूली बच्चे भी इन कार्यक्रमों का हिस्सा बने। इसके उपरांत विजय ज्योति जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय पहुंची, जहां पर जिला के भूतपूर्व सैनिक, मनोहर मैमोरियल कॉलेज की छात्राएं तथा 3 हरियाणा गल्र्स बटालियन की एनसीसी कडेट्स शहीदों के सम्मान में एकत्रित हुए।




हर भारतीय उन शहीदों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान तथा उनके परिवार के संघर्ष का ऋणी है। यह उनके बलिदान का ही नतीजा है, जो हमनें ऐतिहासिक विजय हासिल की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों को पहचानना और याद रखना था। भारत




युद्ध 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ और 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान सेना पर एक विचित्र और ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिसके कारण एक नये राष्ट्र बांग्लादेश का निर्माण हुआ और दूसरे विश्व युद्ध के बाद पारंपरिक 




युद्धों के इतिहास में सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण हुआ। उल्लेखनीय है कि सन् 1971 युद्ध के रणबांकुरों के सम्मान में और 1971 युद्ध विजय की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विजय मशाल जिला के गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों तथा जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों, भूतपूर्व 




सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ ह्रदय से इसका सम्मान किया। यह विजय मशाल पूरे भारत देश के परिक्रमा करते हुए जिला फतेहाबाद में प्रवेश हुई। प्रवेश द्वार पर भी जिलावासियों ने जोरदार सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, भूतपूर्व सैनिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment