Advertisement

आईपीएस अजय कुमार के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक सराहनीय कार्य करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस को सलाम खाकी का सलाम

 मादक पदार्थों की तस्करी में युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करने वाले अभियुक्त से करोड़ों रुपए की कीमत वाली हेरोइन बरामद

हेरोइन और गांजा समेत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक कुख्यात तस्कर


 एसपी अजय कुमार पांडे के नेतृत्व में फिरोजाबाद पुलिस टीम का एक बड़ा खुलासा


दिल्ली डेस्क सलाम खाकी  7 फरवरी 2021

                अपराधिक मामलों के बड़े से बड़े खुलासे केवल निडर साहसी और जज्बे वाले अधिकारी ही कर सकते हैं । उन जांबाज अधिकारियों में एक नाम और जुड़ जाता है वह है आईपीएस अजय कुमार ।  

      

भारतीय पुलिस सेवा के जांबाज अधिकारी अजय कुमार

             अपनी जानकारी के अनुसार आईपीएस अजय कुमार उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में रहे हो या मैनपुरी में अथवा वर्तमान में फिरोजाबाद में हो । जहां भी अजय कुमार रहे है वही अपने ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित । जहां शामली में रहते हुए झिंझाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेती पकडी थी वही मैनपुरी में भी एक से बढकर एक बडे तस्कर , गैंग , और दूसरे अवैध धंधों का भंडाफोड़ अपने निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा कराया है । 

 कुख्यात अपराधी जाबिर पुत्र महबूब खां


         



इस जाबिर के क़ब्ज़े से पुलिस ने 500 ग्राम से अधिक मात्रा की हेरोइन बरामद करने का दावा किया है  अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी क़ीमत क़रीब ₹ 2,50,00,000/- ( ढाई करोड़) से भी ज़्यादा आँकी जा रही है । क़रीब 5,000 ग्राम से अधिक मात्रा में गाँजा भी बरामद हुआ है । 

गिरफ्तार कुख्यात तस्कर की जानकारी देते हुए एसपी फिरोजाबाद

             एसपी फिरोजाबाद ने बताया कि सन् 1999 से लेकर अब तक , इस कुख्यात अपराधी के ख़िलाफ़ 20 से अधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। थाना रसूलपुर का यह एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है इसके नेटवर्क में कुल 14 लोग शामिल होने की बात प्रकार में आई है, जिनकी पड़ताल के लिए 5 टीमें लगाई गईं हैं एसपी फिरोजाबाद इस समबन्ध मे अपनी बाइट दते हुए  👇



       गिरफ्तार अभियुक्त जाबिर से पुलिस पूछताछ में कुछ रोचक तथ्य भी सामने आए हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं। जिन्होंने कुख्यात तस्कर को इस मुकाम तक पहुंचने में कहीं ना कहीं सहयोग किया है । उनमें कुछ सफेदपोश है तो कुछ पुलिसकर्मी भी और कुछ मीडिया कर्मियों के नाम भी सामने आये है उनकी जानकारी भी साझा कर रहे है अब आप ही देख व सुन सकते है एसपी अजय कुमार की अपने कार्यों के प्रति समर्पण , और जज्बे की भावना को ।‌ देखिए नौजवान पीढ़ी को क्या संदेश दे रहे हैं और आम जनता को क्या विश्वास दिला रहे हैं  एसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडेय



          उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामलें की गहन जाँच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा । खुलासा करने वाली पुलिस टीम की इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार ने अपनी तेज़ तर्रार टीम को ₹ 25,000/- के नक़द ईनाम से नवाज़ा है ।

                          नशे का पौधा 👇

 


          🖕इसी पौधे के माध्यम से हेरोइन तैयार होती है। यह पोस्ता या अफ़ीम का पौधा कहलाता है कैसे निकलती है इसके फल से अफीम 👇



               ऐसे कई लाख चीरे लगा कर अफ़ीम एकत्र होती है। अफ़ीम से मार्फीन बनती है। मार्फीन से डाई एसिटाइल मार्फीन बनती है, जिसे हेरोइन भी कहा जाता है...इसको तैयार करने की प्रक्रिया बड़ी मँहगी है। इसके ओवर डोज़ से आधे घण्टे के भीतर मौत भी हो जाती है...



निष्ठा , ईमानदारी से अपने  कर्तव्य का निर्वहन करने वाले , जनता और सरकार का दिल जीतने वाले आईपीएस अजय कुमार 

                  सलाम खाकी का सलाम

                                    


No comments:

Post a Comment