Advertisement



*जीन्द पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए 3 कर्मचारी।*


*उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने दी सम्मान के साथ विदाई।*


सलाम खाकी न्यूज़


30 जून, पुलिस विभाग जीन्द के 3 पुलिस कर्मचारी सेवानिवृत हुए जिनको *उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह* ने विदाई समारोह के दौरान सम्मान के साथ अपने आगामी जीवन के बारे में शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भलाई शाखा इंचार्ज निरिक्षक चरणजीत सिंह, लाईन अधिकारी श्री कृष्ण चन्द, एएसआई राजेश कुमार एमटीओ, पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार के अलावा पुलिस विभाग जीन्द के अन्य कर्मचारी, सेवानिवृत जाने वाले अन्य कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। 





इस मौके पर *उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिहं* ने सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेट किया। पुलिस अधीक्षक जीन्द वसीम अकरम के निर्देशों पर सेवा सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों को एक साईकिल, ट्रैकसूट, स्पोर्ट शूज भी भेट किए। गत माह के कार्यक्रम में उन्होने कहा था कि सेवा काल के बाद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है जिसके तहत उन्हे सुबह सैर करने और साईकलिंग करने के लिए साईकिल, ट्रैकसूट व स्पोर्ट शूज दिये जाए।





पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों के सेवा काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उप निरिक्षक जगबीर सिहं वासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी जीन्द जो पुलिस विभाग में बतौर सिपाही दिनांक 31.06.1981 को भर्ति हुए थे जिनका पुलिस विभाग में सेवाकाल 40 साल का रहा है इस दौरान उन्हे 25 प्रसंशा पत्र हासिल किए है। उप-निरिक्षक रामफल वासी संदलाना जिला हिसार जो पुलिस विभाग में दिनांक 14.07.1989 को बतौर सिपाही भर्ती हुए थे पुलिस




 विभाग में इनका सेवाकाल 32 साल रहा है इस दौरान इन्हे 42 प्रसंशा पत्र हासिल किए। बारबर राममेहर सिहं वासी सुभाष नगर रोहतक रोड जीन्द जो पुलिस विभाग में दिनांक 21.07.1979 को बारबर के पद पर भर्ती हुए थे पुलिस विभाग में इनका सेवाकाल 42 साल का रहा है जिस दौरान इन्हे 15 प्रसंशा पत्र हासिल किए है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





,,,

No comments:

Post a Comment