Advertisement

84 बोतल अवैध शराब व 21 लीटर लाहन सहित 6 लोग काबू ।

 


सिरसा-22 जुलाई.......पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 84 बोतल अवैध शराब व 21 लीटर लाहन सहित 6 लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की रानियां थाना की अलग-अलग पुलिस टीमों ने गश्त व चैकिंग के दौरान रानियां क्षेत्र से तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 43 बोतल अवैध शराब बरामद की है । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम ने बताया कि बालासर रोड़ रानियां क्षेत्र से कुलदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी रानियां के कब्जा से 17 बोतल देशी शराब व बालासर रोड़ टी प्वाइंट रानियां क्षेत्र से हरवंश सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी वार्ड़ न.3रानियां से 16 बोतल देशी शराब जबकि गांव बचेर क्षेत्र से नंद राम पुत्र सही राम निवासी बचेर को 10 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किए है ।  इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधु राम ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ रानियां थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।



No comments:

Post a Comment