Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने कार चोरी के मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, फर्जी आरसी बनाकर बेची थी कार

नकली आरसी बनाकर देने के डर से चुराई थी खुद बेची गई कार


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 13 जुलाई। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में सीआईए  पुलिस टीम नें शहर टोहाना स्थित जैन समाधि अस्पताल से कार चोरी करने के मामले में




 कार्यवाही करते हुए 9 जुलाई को दो युवकों को चोरीशुदा कार सहित बस स्टैण्ड समैण से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रदीप कुमार निवासी राजपुरा व सतबीर सिंह उर्फ लीला निवासी महजद के



 रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को माननीय अदालत में पेश कर पुछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी



 सतबीर से फर्जी नम्बर प्लेट व नगदी तथा आरोपी प्रदीप से भी नगदी बरामद की है। शहर टोहाना पुलिस ने सुमित चहल निवासी गांव उझाना जिला जींद की शिकायत पर कार चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जैन समाधि अस्पताल टोहाना से अज्ञात व्यक्ति उसकी कार चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता ने जब पुलिस को कार की आरसी दिखाई तो जांच में वह आरसी फर्जी पाई। इस पर पुलिस ने चोरी के साथ-साथ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद जब उन्हें फर्जी आरसी की पोल खुलने का डर लगा तो उन्होंने इस कार को टोहाना से चुरा लिया। पुलिस अब इसमें मामले में शामिल अन्य साथियों बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




,

No comments:

Post a Comment