Advertisement



पुलिस लाईन हिसार में वीआईपी सुरक्षा एवं भीड नियन्त्रण के लिये पुलिस ने शुरु किया अभ्यास।


आईजी ने वीआईपी सुरक्षा के लिये तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र व मोक ड्रील का किया निरीक्षण ।




सलाम खाकी न्यूज़



 

 श्री राकेश कुमार आर्य, पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल, हिसार के निर्देशानुसार हिसार मंडल के पांचो जिलों में वीआईपी सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये मोंक ड्रील, अभ्यास किया जा रहा है। आईजी, हिसार मंडल, ने पुलिस लाईन हिसार पहुँच मोंक ड्रील व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।



 उन्होने वीआईपी सुरक्षा घेरे व तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का मंडल के पांचो पुलिस अधीक्षको के साथ निरीक्षक किया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था बारे पुलिस अधीक्षको से मंथन किया। उन्होने मंडल के पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षकों एवं सुरक्षा प्रभारियों को जरुरी दिशा निर्देश देते हुये कहा कि आम आदमी हो या वीआईपी, सबकी सुरक्षा पुलिस का परम दायित्व है, इसमें कोताही के लिये कोई जगह नही है।





तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र –

 

यह एक ऐसी कार्य प्रणाली है जिसमे वीआईपी की सुरक्षा को अभेद बनाया जा रहा है। जवान तीन लेयर में न केवल वीआईपी की सुरक्षा करेगे अपितु असामाजिक तत्वों पर जरुरतनुसार बल प्रयोग कर उन्हे काबु भी किया जायेगा।





उपद्रवियों के भागने, छिपने के विकल्प भी नही बचेगें ।


 इस दिशा में मंडल के पांचो जिलों में पुलिस ने अपनी तैयारीयां शुरु कर दी है। वीआईपी के रास्तें मे रुकावट डालने, काफिले मे सेंध लगाने व पत्थरवाजी की घटनाओं सें न केवल निपटने के बारे अभ्यास किया जा रहा अपितु ऐसे तत्वो पर प्रभावी कार्रवाही भी की जा सकेगी।




     

आईजी हिसार ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षको को इस दिशा मे पांच-पांच कम्पनिया तैयार करने को कहा है। एक कम्पनी मे 100 जवानों के हिसाब से हिसार मंडल मे 2500 जवानो को माँक ड्रील का अभ्यास करवाया जायेगा। सभी जरुरी उपकरणों से लैस जवानों के लिये व्हीकल, रहने व खाने-पीने की सुविधाओ पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। हिसार मंडल के किसी भी स्थान पर विषम परिस्थितियो को संभालने के लिये 2 से 3 घन्टें में इक्कढा को सकेगे मंडल के 2500 जवान।



     

श्री बलवान सिह राणा, डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक, हिसार ने भी अपने सुझाव रखे, इस अवसर पर श्री राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद, श्री वसीम अकरम, पुलिस अधीक्षक जीन्द, श्री अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक सिरसा, श्रीमती निकिता गहलोत, पुलिस अधीक्षक हांसी सहित मंडल के सभी जिलों से आये उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


,

No comments:

Post a Comment