Advertisement

 29  बोतल अवैध शराब सहित व्यक्ति काबू ।



  जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड जीवन नगर क्षेत्र से एक व्यक्ति को 29 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जगदीश पुत्र रांझा सिंह निवासी थैहड़ी मोहर सिंह के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ रानियां थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment