Advertisement


 

कैथल पुलिस लाईन में एसपी द्वारा ली गई क्राईम मिटिंग,

पीओ तथाा बेलजंपर पकडऩे में रुची ना लेकर ढिलाई बरतने पर सभी थाना प्रबंधकों को लगाई कड़ी फटकार,

बैठक में समय पर ना उपस्थित होने कारण 2 कर्मचारियों को सिंसौर तथा एक को कारण बताओ नोटिस


सलाम खाकी न्यूज़



 :- एसपी लोकेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 7 जुलाई की शाम पुलिस लाईन में क्राईम मिटिंग ली गई, जिसके दौरान एसपी द्वारा जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों से विभिन्न पुराने अनसुलझे मामलों के बारे में व्यापक जानकारी हासिल करके अनुसंधानाधिकारियों को उचित मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान थाना प्रबंधकों को पीओ व बेलजंपर पकडऩे में रुची ना लेने कारण कड़ी


 फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सार्थक परिणाम देने के आदेश देते हुए कोताही की सुरत में उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी दी गई। बैठक के दौरान जहां कार्यालय पुलिस अधीक्षक की एक शाखा प्रभारी तथा स्पैशल स्टाफ के ईचार्ज के काफी देरी से पहुचने कारण उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा सिंसौर दी गई, वहीं एक शाखा प्रभारी को काम में रुची ना लेने की वजह पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गये। एसपी द्वारा सभी थाना प्रबंधको को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पूर्ण सजगता के साथ रात्रीकालीन पट्रौलिंग करने के आदेश देते हुए क्षेत्र में चोरी की वारदातों तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए, ताकी अपराध पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके। बैठक में डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह, डीएसपी गुहला किशोरी लाल, डीएसपी कैथल रविंद्र सांगवान, डीएसपी कलायत सुनील कुमार, डीएसपी सीएडब्ल्यू विवेक चौधरी, डीएसपी एईसी दलीप सिंह, डीएसपी राजसिंह, साईबर सैल प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान, सीआईए-वन व टू प्रभारी तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहे।




पुलिस प्रवक्ता ने बताया बैठक दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगी पुर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। काम में रुचि ना लेने वाले अनुसंधान अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागिय कार्रवाई अमल मेें लाई जाएगी, परंतु बेहतर कार्य करने वाले




 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। एसपी द्वारा 6 माह तथा एक वर्ष पूर्व के अनुसंधानाधिन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए सभी थाना प्रबंधकों को शिघ्रातिशिघ्र जांच पूरी करके अभियोग न्यायालय के सुपूर्द करने के आदेश दिए गये। एसपी ने निर्देश दिए कि कोई भी जघन्य अपराध घटित होने पर समय रहते साईबर सैल की समुचित सहायक प्राप्त करके शिघ्रातिशिघ्र अभियोग को सुलझाने का प्रयास करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अवैध असला-अमुनेशन बरामद करने हेतू विशेष रुची लेकर अपराधियों को सलाखों पीछे पहुंचाने के आदेश देते हुए चेतावनी दी कि, कानून एवं व्यवस्था डयूटी में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। इस प्रकार की डयूटी दौरान थाना प्रबंधक रस्सा व अन्य उपकरण अवश्य अपने साथ रखें।


सलाम खाकी न्यूज़ से


 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह


No comments:

Post a Comment