Advertisement


 युवा संगठन गांव बवाना जिला जींद की और से पंडित नंदकिशोर  बवाना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक सcमरसता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

सलाम खाकी न्यूज़




 जिसके 

मुख्य अतिथि हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल  भदाना जिला सोनीपत ने ग्रामीण गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीपक जलाकर राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम करने वाले शहीदों व महापुरुषों को नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर




  और करो ना महामारी में सेवा करने वाले योद्धाओं   समाज सेवकों प्रतिभाओं को  को भी सम्मानित किया गया   इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषि पाल भदाना  ने कहा व्यक्ति का




 व्यवहार अच्छा है तो मनमंदिर है आहार अच्छा है तो तन मंदिर है और विचार अच्छे हैं तो मस्तिक मंदिर है और तीनों अच्छे हैं तो जिंदगी मंदिर है वर्तमान समय में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं मानव जीवन आज खतरे में हैं उसके जिम्मेवार हम स्वयं हैं क्योंकि जो भोजन खा रहे हैं



 उसमें रसायनिक कीटनाशक दवाइयों का जहर हमने खुद भर दिया है खाने पीने की चीजों में अपने स्वार्थ के कारण मिलावट हमने खुद की है अगर हमने यह खुद किया है इसका जिम्मेवार भी हम होंगे हैं और कौन होगा ऋषि-मुनियों ने कहां  भी है जैसा  बोयोंगे वैसा ही काटोगे        ऋषि पाल भदाना मैं अपनी सामाजिक  देश भक्ति कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया उन्हें बचाने की अपील करते हुए कहा भारत के गिरते हुए  चरित्र के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करो   चरित्र रही है इसकी सबसे बड़ी पूंजी ऐसा तुम अपने आप पर विश्वास करो दुनिया पूजे इस भारत की मिट्टी को आज ऐसी हुंकार भरो  भारत की परंपरा रही है गरीबों की मदद करो और भूखे को रोटी खिला कर उसकी आत्मा को तृप्त करो  दुनिया पूजे इस भारत की मिट्टी को आज जैसी हुंकार भरो   और जो परिस्थितियां तुम्हें मिली है उसी का सामना कर तुम मिलकर काम करो




                युवा संगठन गांव बवाना की ओर से संस्था प्रधान श्री अनिल शर्मा व गांव के मौजूद व्यक्तियों ने  मुख्य अतिथि ऋषि पाल  भदाना फूल माला पहनाकर व ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया गया वधन्यवाद किया गया मंच संचालन श्री मुकेश शर्मा ने किया सम्मानित मे बलवान शर्मा जय भगवान नंबरदार विकी  वजीर ट्रेलर समुंदर सिंह विकी मुकेश शर्मा बिट्टू कॉल गंदा प्रदीप रोहिल्ला अनिल सैनी राजेश मास्टर वंशिका रेखा पंडित नंदकिशोर आदि को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बाबा दरियाई नाथ   रत्ना पंडित जी राजेंद्र पंडित जी राजा पंडित जी बनारसी पंडित जी श्री कृष्ण पंडित जी राम दिया पंडित जी श्री राजवीर पंडित जी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment