Advertisement

 *PANCHKULA BREAKING...........RAID BY POLICE ON HOOKA BARS..........BY UMANG SHEORAN*





पंचकूला पुलिस ने हुक्काबार चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करनें हेतु 48 अलग- स्थानों पर की रेड की।


एक हुक्का बार के खिलाफ की कार्रवाई।


पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह (आईपीएस) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस) के निर्देशानुसार आयुक्तालय पंचकूला में सभी थाना प्रबधको नें अपनी अपनी टीमो के साथ 48 अलग अलग स्थानों पर जाकर हुक्काबार वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए रेड/चैकिंग की। 


इसी दौरान चैकिंग के दौरान सैक्टर 5 पंचकूला में वैदा हुक्का बार खुला पाया जानें पर पुलिस ने IPC की धारा 188, 269, 270 और 51-बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के निवासी शिवम पाठक के रूप में हुई है।


इसके साथ ही DCP पंचकूला ने कहा कि अगर पंचकूला क्षेत्र में किसी हुक्काबार खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।


काबिलेजिक्र है कि आज ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अध्यक्षता में अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज के पास इस मामले को लेकर पहुंचा था।


इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह को कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।


इसके साथ ही आपको बता दें कि NSUI के RTI सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल द्वारा भी इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज से शिकायत की गई थी।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment