Advertisement

बिहार मुजफ्फरपुर / 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9F टीम मुजफ्फरपुर जिले के पताही में बाढ़ राहत व बचाव कार्य के लिए किया गया तैनात


मुजफ्फरपुर 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन  बल के 9F टीम जो की मुजफ्फरपुर जिले के पताही में बाढ़ राहत एवम बचाव कार्य हेतु तैनात किया गया है 

भारत के द्वारा आज़ादी के75 वर्ष  होने के उपल्छ अमृत महोत्सव  कार्यक्रम 12मार्च2021से 15 अगस्त 2022 तक आयोजन किया गया है  इस दौरान टीम के टीम कमांडर निरीक्षक कमलेश कुमार  निरीक्षक मालिक कुमार उप निरीक्षक सोमंत सिंह और टीम के अन्य जवानों के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

इस मौके पर NDRF की टीम कमांडर कमलेश कुमार द्वारा जिले वासियों को यह संदेश दिया गया की समय समय पर रक्त दान  करने एवम सामाजिक जिम्मेवारियों को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए ताकि लोगों के बीच सद्भावना बनी रहे

और हमारी आजादी का एक खूबसूरत संदेश समाज में फैले इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी मुजफ्फरपुर ने बल के सदस्यों को धन्यवाद किया साथ ही इस तरह की आयोजन समय समय पर करने का आग्रह किया। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Salam Khaki News

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment