Advertisement

जनपद मेरठ में हो रही है रोजाना वारदातें बदमाशों के हौसले बुलंद सेंट्रल मार्केट में राज ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम


सेंट्रल मार्केट में राज ज्वेलर्स के आज दोपहर यहां लूट की घटना हुई व्यापारी द्वारा लूट की सूचना संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता को दी गई महामंत्री दलजीत सिंह सहित पूरी टीम वहां पर पहुंची और वहां पर जाने के बाद व्यापारी से बातचीत की व्यापारी से बातचीत करने के बाद व्यापारी ने बताया लगभग ₹300000 की लूट व्यापारी के साथ हुई है और जिस पर मौके पर एसपी सिटी को बुलाया गया सीओ सिविल लाइन वह ऐसे नौचंदी से अध्यक्ष अजय गुप्ता की तीखी झड़प हुई और उन्होंने उनसे सवाल किया कि आपके आने के बाद लूट की कितनी  घटना आप के कार्यकाल में हुई है

और कितनी आप ने खोली है और अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि खाली टीका लगाने व  गंगा जल मिलाने से अपराध नहीं रुकेगा अपराधी लाठी और गोली की बात को समझता है माथे पर तिलक लगाना गंगा जल  की भाषा अपराधी अब नही समझता है व्यापारी को पूर्ण सुरक्षा पूर्ण मदद का आश्वासन प्रशासन ने दिया है और शीघ्र अति शीघ्र घटना को खोलने की मांग प्रशासन से की है संयुक्त संयुक्त व्यापार संघ  ने ।

आए दिन हो रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर  चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि और मजबूर  होकर हमें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी  जिला शासन में  पुलिस प्रशासन की होगी । मौके पर मौजूद पदाधिकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, उपाध्यक्ष नीरज त्यागी उपाध्यक्ष  सुधीर रस्तोगी वरिष्ठ मंत्री ललित गुप्ता अमूल, सह मीडिया सुधांशु महाराज, रजनीश कौशल  मयंक जैन, पवन गर्ग, बाबूलाल गुप्ता, अशोक रस्तोगी, प्रदीप शर्मा , राजीव गोयल, मंत्री अंकुर गोयल, अंबुज रस्तोगी आदि कार्यकारिणी सदस्य 

@Salam Khaki News
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment