Advertisement


 

पुलिस ने 25 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित बाइक सवार तीन युवकों को किया गिरफ्तार


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 24 अगस्त। नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद यूनिट की टीम ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को 25 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 




युवकों की पहचान सुशील कुमार व मुकेश कुमार निवासी खेत ढाणी सारंगपुर (आदमपुर) तथा मंगतुराम उर्फ नात्था निवासी ढाणी खासा महाजन (अग्रोहा) के तौर पर हुई है। तीनों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 




नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम एएसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरन रतिया चुंगी होते हुए बाईपास पुल रतिया रोड पर पहुंची तो वहां तीन युवक मोटरसाइकिल लिए खड़े थे और उनके पास दो प्लास्टिक कट्टे थे। पुलिस को देखकर तीनों युवक घबरा गए और कट्टे उठाकर सड़क किनारे पेड़ों की तरफ भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनके पास प्लास्टिक कट्टों की चैकिंग की उनमे से 25 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 रतिया तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment