Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल  पुलिस ने 500 प्रतिबंधित, नशीली  गोलियां व   28 नशीली शीशियां सहित, बाईक सवार दो तस्करों को किया काबू, 

सप्लायर बारे पुछताछ के लिए एक आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 12 सितम्बर। जिले में मेडिकल नशे की तस्करों करने वालों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए थाना जाखल प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने दो


 युवकों को नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गगनजीत सिंह निवासी लहरा जिला संगरूर व धीरेश कुमार निवासी बैजला कोठी जिला अलीगढ़ हाल लहरा के रूप में हुई है।



 पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। आरोपी धीरेश कुमार को पुछताछ व सप्लायर की तलाश के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना जाखल पुलिस की टीम एसआई अजमेर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान



 जाखल मण्डी में बलरां रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो गांव बलरां की ओर से मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और


 मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर इनके कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे की जांच की तो उसमें से 500 नशीली गोलियां व 28 शीशीयां बरामद हुई।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





...

No comments:

Post a Comment