Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया शहर थाना पुलिस ने खेतों से ट्यूबवैल केबल चोरी मामले का किया पर्दाफाश, नाबालिग सहित दो युवकों ने कबूली केबल चोरी 6 ओर वारदातें,

डीएसपी सुभाष चन्द्र ने जानकारी, देते हुए बताया।


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 12 सितम्बर। खेतों में लगे ट्यूब्वैलों से केबल चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए थाना शहर रतिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि इसी मामले में एक नाबालिग को भी शामिल जांच किया गया है।




 पकड़े गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में केबल चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि थाना शहर रतिया पुलिस ने गत दिवस केबल चोरी का वारदात के कुछ की घंटों में एक आरोपी हरदीप सिंह उर्फ धानू निवासी अहरवां को



 गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व चोरीशुदा 100 फुट केबल बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर केबल चोरी के अन्य मामलों में गहनता से पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।



 रिमांड के दौरान आरोपी ने उपरोक्त वारदात के अलावा ट्यूब्वैल से केबल चुराने की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। उसने बताया कि उन्होंने गांव अहरवां के खेतों में 3 जगह के अलावा अयाल्की, बरोटा व गांव भिरड़ाना से भी एक-एक ट्यूब्वैल से केबल चोरी की है। पुलिस के पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि ट्यूब्वैल से केबल से तार निकाल कर



 कबाड़ी को बेच देते थे और उन रुपयों को दैनिक खाने-पीने में खर्च कर देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर, चोरी की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट






.....

No comments:

Post a Comment