Advertisement


 

*नौंवा दिन - पाठ 9 (खुद बचें साईबर अपराधों से)*


*फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा फर्जीवाड़ा*


सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 22 सितम्बर

साइबर अपराधी प्रचलित सोशल मीडिया जैसे फेसबुक/इंस्टाग्राम अकाउंट को लक्षित करते हैं। वह किसी अकाउंट से मिलता-जुलता फेक अकाउंट बना उसके दोस्तों या रिश्तेदारों से किसी मेडिकल इमरजेंसी इत्यादि का



 बहाना बनाकर पीड़ित के दोस्तों से पैसे की मांग करते हैं। पीड़ित का दोस्त उसे अपना वास्तविक दोस्त समझकर पैसा ट्रांसफर कर देता है। जब तक पीड़ित को इसका अहसास होता है तब तक कई लोग पैसा ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा का शिकार बन चुके होते हैं। किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक करके भी इसी तरह का साइबर अपराध किया जाता है।





*बचाव के लिए सुझाव*


1. अपने प्रोफाइल के प्राइवेसी के सेटिंग्स में "my friend only" का चयन करें।

2. फेसबुक मैसेंजर इत्यादि से जब भी कोई पैसे की मांग करें तो उस की सघन जांच संबंधित व्यक्ति से मिलकर या उसके निजी मोबाइल फोन पर कॉल करने के पश्चात ही पैसों का हस्तांतरण करें।




3. अपने फेसबुक एवं सभी सोशल मीडिया अकाउंट से 02 स्टेप सत्यापन को ऑन रखें।

4. अपने अकाउंट से संबंधित आईडी/ पासवर्ड को मजबूत रखें ( अपना मोबाइल नंबर, नाम इत्यादि कमजोर पासवर्ड है) एवं इसकी गोपनीयता को बनाए रखें।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट








.....

No comments:

Post a Comment