Advertisement

चंडीगढ़ करनाल में कल किसानों की होने वाली महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का #बयान!!


 

अनिल विज ने कहा भारत प्रजातांत्रिक देश है,इसमें सबको अपनी अपनी बात कहने और प्रदर्शन करने का अधिकार है,किसान भाई भी कल कर रहे हैं,तो करे,लेकिन शांतिपूर्ण तरीक़े सारे इंतज़ाम किए हैं,लोगों की सुविधा के लिए कुछ रास्ते डायवरट भी किए,ओर वाहा फ़ोर्स भी लगाई है,और ADGP लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क को मैंने आदेश दिए है की वो खुद वाहा पर रहेगे,और सारी स्थिति को मॉनिटर करेंगे,ताकि कल का सारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण हो,


इंटरनेट सेवा बंद करने के सवाल पर बोले अनिल विज,इसकी आड़ में कुछ लोग,

शरारती तत्व फ़ायदा ना उठा पाए,किसी तरह की अफ़वाहें ना फ़ैले इसके इसके लिए प्रशासन को फ़ैसले लेने पड़ते हैं


IAS, IPS लॉबी विवाद पर बोले विज,मैंने कहा था डीओपीटी इजाज़त ले ली जाए,

लेकिन मुख्यमंत्री ने मेरे आदेश को ओवररूल कर दिया,मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा कुछ भी कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment