Advertisement

सिरसा जिले में एक ओर बनी पुलिस चौकी,एसपी साहब ने किया उद्घाटन

 


सिरसा-24 सितंबर......... नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" की सफलता के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा किसी भी अभियान की सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । उक्त विचार पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने मंडी कालांवाली में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । 



उन्होंने कहा कि मंडी कालांवाली में थाना के अलावा एक और पुलिस चौकी स्थापित होने से लोगों को और जल्दी न्याय मिलेगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंडी कालांवाली में स्थापित पुलिस चौकी से जहां फरियादियों की शीघ्र सुनवाई होगी वहीं अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगी । उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन क्लीन" में बढ़-चढ़कर भाग लें और नशा बेचने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है परंतु इस अभियान को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए गए है । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर व्हाट्सएप व एसएमएस के द्वारा भी दें सकतें है । इस अवसर पर उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नशा बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करें तथा अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखें और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने मंडी कालांवाली में लोगों को आश्वासन दिलाया कि अंकुर प्रजापति हत्या के संबंध में एसआईटी गठित की गई है और शीघ्र ही सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे । इस अवसर पर डबवाली एसडीएम उदय सिंह, डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक सरदार बलकौर सिंह, कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम, नवनिर्मित पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप जैन, कृष्ण जिंदल, रवि सिंगला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment