Advertisement

युवा देश की धरोहर,नशे से दुर रह कर शिक्षा व खेलकूद इत्यादि में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करें :- चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान

 


गांव माणक दीवान में स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ किया जागरुक । 


सिरसा-14.......... युवा देश की धरोहर है इसीलिए नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा व खेलकूद इत्यादि में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ भी है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सके ।


 उक्त विचार सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के  गांव माणक दिवान में स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होने जंहा विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरुक किया वहीं साइबर क्राइम,डायल 112 व ट्रैफिक नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत के लिए आमजन व युवाओं का सहयोग जरुरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 18001207229  व एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे



No comments:

Post a Comment