Advertisement

पुलिस ने तंमचा फैक्ट्री संचालक को रिमांड पर लेकर एक तमंचा व दो कारतूस किये बरामद।


कैराना ।बुधवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांव भूरा से पूर्व में पकड़ी गई अवैध तंमचा फैक्ट्री संचालक को रिमांड पर लेकर आरोपी के बताये गये स्थान से एक अवैध तंमचा12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गत 25 मई को क्षेत्र के गांव भूरा के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापामार कर पकड़ा था जिसमें दो आरोपीयों दिलावर व मोतीराम गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा था वहीं दूसरी ओर तीसरे आरोपी असलम निवासी ग्राम जौला  बुढाना ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।जो कि जेल चला गया था। वहीं बुधवार को पुलिस ने फैक्ट्री संचालक असलम को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए अदालत में आवेदन जमा या था जहां अदालत ने कस्टडी में लेने के आदेश दिए थे। जिस के बाद पुलिस ने बुधवार को जिला जेल से असलम को 24 घंटे की कस्टडी रिमांड पर  लाया गया। बाद में पुलिस ने असलम की निशानदेही पर गांव भूरा के जंगल से मुस्तकीम के खेत से एक अवैध तंमचा बारह बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद असलम को अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को पुनः जेल भेज दिया गया।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment