Advertisement


 

मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्यवाही, 1310 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,



सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 27 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत थाना जाखल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान

जाखल थाना प्रभारी

 एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी शक्करपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जाखल में



 एनडीपीएस एक्ट के तहत ममाला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर किया जाएगा जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी बिरम सिहं ने

 बताया कि थाना जाखल पुलिस टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव

 शक्करपुरा में म्योंद कलां रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव शक्करपुरा की ओर से पैदल आ रहा युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने


DSP बीरम सिंह

 लगा। शक के आधार पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को काबू कर उसके पास एक पॉलीथीन की तलाशी ली तो उसमें से 1310 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट





......

No comments:

Post a Comment