Advertisement



 

नशा मुक्त समाज के लिए सभी को मिलकर जागृति लानी होगी : एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया

नशामुक्त फतेहाबाद को लेकर जिला पुलिस द्वारा रतिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



 सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 30 नवम्बर। समाज में बढ़ती नशे की प्रवृति ने एक जहर घोल दिया है जिसके प्रभाव से हमारी युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। नशा मुक्त समाज के लिए सभी को मिलकर जागृति लानी होगी तभी हम देश का भविष्य इस युवा पीढ़ी को बचा पाएंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह



 भोरिया ने रतिया में फतेहाबाद रोड स्थित इम्पीरियल गार्डन में जिला पुलिस द्वारा नशामुक्त फतेहाबाद मुहिम के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

 इस कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों, विभिन्न गांवों के पंच-सरपंचों व प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। 





             उन्होंने कहा कि जिला का रतिया क्षेत्र पंजाब बॉर्डर के साथ लगता है। इसको लेकर जहां बॉर्डर पर सख्ती की गई है वहीं नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का भी गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले को नशामुक्त करने को लेकर पुलिस पूरी तरह कृतसंकल्प है।



 आम लोगों को भी इस अभियान में पुलिस का सहयोग करना होगा। अगर उन्हें नशा तस्करी बारे कुछ भी जानकारी मिले तो उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 8814011755 पर दें। इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी सूचना दे सकते है। उन्होंने कहा कि जब



 तक पूरा समाज एकजुट नही होगा तब तक हम इससे छुटकारा नही पा सकते। क्योकिं जब तक नशे की डिमाड रहेगी तो सप्लाई भी रहेगी। जिस दिन इसकी मांग खत्म हो जाएगी सप्लाई अपने आप बंद हो

 जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के व्यापार को जड़ से मिटने के लिए हम सब एक जुट होकर जमिनी स्तर से काम करना होगा। अगर हम एक टीम वर्क से काम करेंगें तो इसे काफी हद तक इससे निजात पा सकते है। युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं में संस्कारों की कमी और उनका तनाव में रहना इसका मुख्य कारण है। अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए समय निकालकर उनसे बातचीत करनी चाहिए, खासकर युवा विद्यार्थियों की बुरी संगत में पडऩे से रोकना चाहिए।  


  उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को ही बर्बाद नहीं करता बल्कि उससे जुड़े परिवार एवं रिश्तेदारों को भी बर्बादी की कगार पर ला खड़ा करता है। नशे के आदी लोग इसकी पूर्ति के लिए अपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो जाते है, इसलिए इस भयंकर समस्या से निपटने के लिए जागरुक होना बेहद



 जरुरी है। इसको लेकर जिला पुलिस द्वारा नशे से प्रभावित गांवों की पहचान कर वहां विशेष सेमिनार आयोजित किए जाएंगे और लोगों को नशे होने वाली बीमारियों से जागरूक किया जाएगा। सेमिनार में डॉ. गिरीश, नागपुर सरपंच सुनीता देवी, एसआई गीता देवी, रिटायर्ड कैप्टन जगजीत सिहं व प्रयास संस्था के सयोजंक धर्मेन्द्र गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। अंत में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा के खिलाफ और इसकी रोकथाम को लेकर सहयोग करने की भी शपथ दिलवाई गई। स्टेज का संचालक पीएसआई सजंय कुमार ने किया। इस अवसर पर

 डीएसपी सुभाषचन्द्र, डीएसपी डा.कविता, सदर थाना प्रबन्धक हरफूल सिहं, पार्षद बिबो इन्दोरा,टेक चन्द, नवनित महता, नरेन्द्र सेतिया, सुरेन्द्र वधवा,


 सजंय लालवाल, राजबीर कौर, महेश महता, सजंय कुमार, अरविन्द सिहाग, यादविन्द्र, बन्सी लाल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment