Advertisement

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान "आपरेशन क्लीन" में ओर तेजी लाएं---पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ।

 

सिरसा- 19 नवंबर ...... जिले के सभी डीएसपी अपने अधीनस्थ थानों के कर्मचारियों व प्रभारियों की कार्यप्रणाली को समय-समय पर परखें  तथा जिला पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करें। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षकों को दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ "ऑपरेशन क्लीन" चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा की जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है वहीं आमजन में नशे के खिलाफ जागरूकता अति आवश्यक है। इसलिए पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि सभी डीएसपी व थाना प्रभारी गांव में भ्रमण के दौरान जहां लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करें वहीं लोगों को साइबर ठगी से बचने के बारे में भी जागरूक करें ताकि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार ना हो। उन्होंने सभी उप पुलिस अधीक्षकों से कहा की अपने अधीनस्थ थानों में आने वाली शिकायतों का एक निश्चित समय अवधि में निपटान करवाना सुनिश्चित करें तथा थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निपटान कराएं।पुलिस अधीक्षक ने सभी उप पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अदालतों में चल रहे विभिन्न मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी की जाए ताकि गुनाह करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में साक्ष्य के अभाव में सजा से बच ना पाए। इस अवसर पर डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल, डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी , ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह मोर व डीएसपी संजय कुमार बैठक में मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment