Advertisement

गुरुकुल स्कूल पहूंचे रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधु राम

 


सिरसा- 29 नंवबर........ पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "आपरेशन क्लीन" की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं  को भी आगे आना होगा । उन्होंने कहां की नशा एक अभिशाप है और अपराधों की जड़ भी है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उक्त विचार रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधु राम ने रानियां क्षेत्र के गुरुकुल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहे । 



उन्होनें जंहा छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरुक किया वहीं साइबर क्राइम,डायल 112 व ट्रैफिक नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। रानियां थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ से आवाहन करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस युग में मनुष्य टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है टेक्नोलॉजी के साथ-साथ साइबर क्राइम भी बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है । उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल, व्हाट्सएप या मोबाइल पर आने वाले लिंक को न खोलें तथा अपने बैंक से संबंधित डिटेल या ओटीपी किसी से सांझा न करें सतर्कता व सावधानी से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आमजन व युवाओं का सहयोग जरुरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 1800-120-7229  पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर व्हाट्सएप व एस एम एस के माध्यम से सूचना  दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें । इस अवसर पर स्कूल में उपस्थित प्रिंसिपल सुखराज सिंह व छात्र छात्राओं ने थाना प्रभारी को विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन क्लीन" में  बढ़-चढ़कर भाग लेंगे तथा पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे ।



No comments:

Post a Comment