Advertisement

आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है -लेफ्टिनेंट सविता चौधरी


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने महिला सशक्तिकरण का  संदेश दिया श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज

Dabathwa के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज साहनी व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के

मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने इंदिरा गांधी जूनियर हाई स्कूल

Dabathwa में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया एनसीसी कैडेट्स ने बाल श्रम, घरेलू हिंसा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर

बताया कि आज हमारा समाज महिलाओं को लेकर क्या सोचता है उसमें किस तरह के विचार है क्या नारी को हमारा समाज उचित स्थान एवं सम्मान नहीं दे सकता है समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत है लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने कार्यक्रम के इसी क्रम में अपने ओजस्वी विचारों से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नारी त्याग ,करुणा, दया एवं ममता की सच्ची अवतारी है

हर पद की सच्ची अधिकारी हो तुम सृजन के नए प्रतिमान तुम्हें अपने हाथों से रचना है कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी ने कहा कि

मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं एवं महिलाओं को  सुरक्षा ,सम्मान आत्मसम्मान एवं  स्वावलंबी बनाना है

इंदिरा गांधी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार शरण ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी व एनसीसी कैडेट्स के कार्य

लगन व प्रयास की सराहना की कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण जी व प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने एनसीसी कैडेट्स का

उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से इंदिरा गांधी जूनियर हाई स्कूल की सहायक अध्यापिका



श्रीमती अंतिम चौधरी ,पारूल यादव ,मोहित कुमार ,सुमित कुमार निरवाल ,राहुल गुप्ता आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment