Advertisement


 फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने चोरी मामले में कार्यवाही कर चोरी शुदा मोबाईल को किया बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 12 दिसम्बर। शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी शुदा मोहाइल को लावारिश हालात में भट्टूरोड़ से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की लताश कर रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस बारे हंस कलोनी



 निवासी सुभाष ने पुलिस मे शिकायत कर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि जब वह अपने घर सोया हुआ था तो अज्ञात व्यक्ति उसके मकान



 से नगदी व मोबाइल चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व चोरी शुदा समान की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने चोरी शुदा मोबाईल फोन को लावारिश हालात में भट्टूरोड़ से बरामद कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




.....


No comments:

Post a Comment