Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के लिऐ किया नारकोटिक्स--2 का गठन

 


सिरसा----पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने जिले में नशे पर पूरी तरह अंकुश लगाने तथा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक तेज करने के लिए जिला स्तर पर नारकोटिक सेल-2 का गठन किया है। उन्होंने बताया कि जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन क्लीन' में और अधिक तेजी लाने के लिए नारकोटिक सेल-2 का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि जिले भर में नशे को पूरी तरह नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे परंतु इस अभियान में और अधिक तेजी लाने के लिए जिला स्तर पर नारकोटिक्स-2 का गठन किया गया है। 



उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर रामकुमार को इस सैल का प्रभारी बनाए गया हैं। इस सैल में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और फिलहाल यह सैल सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक होकर टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 पर पुलिस को दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि नारकोटिक सेल-2 के गठन से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज होगी और धरपकड़ में तेजी आएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर भी व्हाट्सएप एवं एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम पुलिस पूरी तरह से गुप्त रखेगी।



No comments:

Post a Comment