Advertisement

सिआईऐ-टू की टीम ने 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने वाले को किया काबू ।

 


कुरूक्षेत्र-22 दिसंबर......पुलिस अधीक्षक आंशू सिगंला के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुरुक्षेत्र की सीआईए टू की पुलिस टीम ने 20 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में एक आरोपी को काबू किया है | इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते सीआईए टू के प्रभारी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया की धिनोरा चाट्टान निवासी विनोद उर्फ विक्की पुत्र महैन्दर सिह ने 4 साल पहले एक मकान बनाया था और दुकानदार प्रित सनी से सीमेंट व सरिया लिया था | जिसके एक लाख 65 हजार बकाया रह गए थे | विनोद ने सिक्योरिटी के तौर पर दुकानदार को चेक देते हुए कहा कि चेक अभी खाली है लगाना मत | बकाया पैसे जल्दी ही दे दूंगा,लेकिन दुकानदार ने चैक लेने के बाद बैंक में लगा दिया और विनोद पर चेक बाउंस का केस लग गया | चेक बाउंस का केस लगने के बाद विनोद ने दुकानदार से बदला लेने की ठानी और दुबई में रह रहा उसका दोस्त राहुल से संपर्क किया | राहूल को सारी बातें बताई और कहा कि इसे मजा चखाना है | फिर दुबई से राहुल ने दुकानदार से संपर्क कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी | जिस आरोप में विनोद को तो सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है | जल्द ही बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा | जांच अधिकारी ऐएसआई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल पर फिरौती मांगने के आरोप में अभियोग दर्ज किया गया है | जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाऐगा |



No comments:

Post a Comment