Advertisement

जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने 35 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त मामले के सप्लायर को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से दबोचा।

 


पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने 35 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त तस्करी मामले के सप्लायर आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से काबू किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भोला सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी लहरा घुलकोट थाना रामपुरा फूल जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है  । सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पहले ही तीन लोगों को 35 किलो डोडा चूरापोस्त के तहत काबू कर उनके खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।



No comments:

Post a Comment