Advertisement



हरियाणा पुलिस अकादमी में सहायक जिला न्यायवादियों के लिए महिला सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आरंभ



सलाम खाकी न्यूज़





27 दिसम्बर 2021 मधुबन: हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के डॉ एस राधाकृष्णन सर्वपल्ली सभागार कक्ष में आज ‘महिला सुरक्षा’ विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली के



 तत्वावधान में आयोजित किया गया है। शुभारंभ अवसर पर झज्जर के जिला न्यायवादी अशोक कुमार बागड़ी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि



 वक्ता के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विभागों से 23 सहायक जिला न्यायवादी भाग ले रहे हैं।





                अकादमी की जिला उप-न्यायवादी अनिता मान ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया। अकादमी के जिला उप-न्यायवादी प्रदीप कुमार ने अतिथि वक्ता को स्मृतिस्वरूप पौधा भी भेंट किया।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



SI Omprakash

PRO HPA Madhuban

No comments:

Post a Comment