Advertisement


 

वर्ष 2021 में फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर की कार्यवाही


मादक पदार्थ व आबकारी सहित 536 मामले दर्ज कर 744 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार,



3.334 किलोग्राम हेरोइन, 11.395 किलो ग्राम अफीम, 610.98 किलोग्राम चूरापोस्त, 269.43 किलोग्राम गांजा, 82974 नशीली गोलियों, 2200 अफीम के पौधे, 178 सिरप बोतल सहित करोड़ों का नशा बरामद


नशामुक्त अभियान को केवल अभियान न समझते हुए इस पुण्य कार्य में युवाओं के साथ-साथ आमजन भी दें अपना पूर्ण सहयोग : एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 1 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के कुशल नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वर्ष 2021 में जिला पुलिस को भारी सफलता हासिल हुई है। इस वर्ष जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ व आबकारी सहित 536 मामले दर्ज कर 744 नशा तस्करों को गिरफ्तार गया है।



 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2022 में भी नशे के खिलाफ जिला पुलिस अभियान जारी रहेगा। पुलिस कप्तान ने बताया कि बीते साल जिला पुलिस ने प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और उसके अवैध व्यापार को लेकर 202 मामले दर्ज कर 379 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3.334 किलो ग्राम हेरोइन, 11.395 किलो ग्राम अफीम, 610.98 किलोग्राम चुरा पोस्त, 269.43 किलोग्राम गांजा, 82974 नशीली गोलियां, 2200 अफीम के पौधे, 178 सिरप बोतल सहित करोड़ों का नशा बरामद किया है।





        एसपी ने कहा कि पुलिस ने दूसरी ओर अवैध शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 334 मामले दर्ज कर 365 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 11801 बोतल अवैध शराब (देशी ठेका), 3637 बोतल नाजायज शराब (हथकड), 6284 बोतल अंग्रेजी शराब, 384 बोतल बीयर, 10393 किलो लाहन सहित 26 अवैध शराब की चलती भट्टी का सामान भी जब्त किया है। 


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कानून व्यवस्था की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों को कोरोनासाथ लोगों को कोरोना महामारी से बचाते हुए युवाओं को नशे से भी दूर रखने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जहां सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इस अभियान में अति आवश्यक है। नशे के खिलाफ जागरुकता के संदेश को हर घर की दहलीज तक पहुंचा कर लोगों को इस बुराई के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनैक्शन जुड़ा होता है इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह खत्म होना जरुरी है। एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा आमजन व सामाजिक सगंठनों के सहयोग से सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित कर नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्त अभियान को केवल अभियान न समझते हुए इस पुण्य कार्य में युवाओं के साथ-साथ आमजन भी अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि नशे से ग्रस्त युवा नशा त्याग कर अपनी ऊर्जा अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य व समाज हित में लगा सके। उन्होनें लोगों से सहयोगकी अपील करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 88140-11755 पर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष भी जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-----------------


No comments:

Post a Comment