Advertisement

झिंझाना 24 जनवरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर झिंझाना पुलिस ने डेरा पावटी खुर्द के जंगल में तमंचा फैक्ट्री होने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 12 अवैध तैयार तमंचा, भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचे, जिंदा कारतूस एवं बनाने के औजारों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


थाना पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने डेरा पल्ला सिंह निवासी गांव पावटी खुर्द के जंगल में चल रही एक तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस अधीक्षक शामली के आदेश पर आगामी विधानसभा चुनावों को शांति पूर्ण कराए जाने के दृष्टिगत चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए शिवम पुत्र विक्रम निवासी ग्राम दरगाह पुर को पल्ला सिंह के डेरे के जंगल ग्राम पावटी खुर्द सें अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने - अध बने तमंचे, जिंदा कारतूस, शस्त्र बनाने के औजार बरामद किए हैं । सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार के साथ उप निरीक्षक सोमप्रकाश, दिग्विजय सिंह , कांस्टेबल प्रदीप, अनुज, अंकित आदि साथ रहे। पुलिस ने छापे के दौरान 9 तमंचे 315 बोर , 3 तमंचे 12 बोर के बने हुए और 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 9 नाल लोहा 12 बोर , 6 नाल लोहा 315 बोर ,

एक गैस सिलेण्डर छोटा 5 लीटर मय बर्नर एक बर्नर ग्राइंडर सिंह राशि विलास पेचकस हथोड़ा सैनी शिकंजा आदि सामान बरामद करने का दावा किया है। तमंचे कहां सप्लाई किए जा रहे हैं। तमंचे कब से बनाए जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रेम चन्द वर्मा

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment