Advertisement




 *6.3 ग्राम स्मैक सहित दो तस्करों को पुलिस ने किये गिरफ्तार,* 


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 27 जनवरी 2022 करनाल,               जिला पुलिस करनाल की स्पेशल युनिट असंध की टीम द्वारा दो आरोपियों को स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कल दिनांक 26.01.2022 को रात के समय एएसआई सतीश कुमार की अध्यक्षता में स्पेशल युनिट असंध की टीम अपराध रोकथाम हेतु सालवन चौक असंध के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि *सुरजीत पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गांव बन्दराला जिला करनाल,* इस समय स्मैक लिये हुये नजदीक सब्जी मण्डी कैंची चौक असंध पर खडा है। *प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा उक्त चौक पर दबिस दी गई। मौका पर से सुरजीत उपरोक्त को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोेपी के कब्जे से पहनी हुई जींस की जेब में से 6.3 ग्राम स्मैक बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।





  मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक रणबीर सिंह स्पेशल युनिट असंध की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह स्मैक पीने व बेचने का आदी है। आरोपी ने बताया कि उसने उपरोक्त स्मैक को दूसरे आरोपी *गुरमुख उर्फ गोमा पुत्र मेजर सिंह वासी वार्ड-10 असंध* से दस हजार रूप्ये में खरीदी थी। जिसके बाद आज आरोपी गुरमुख सिंह को भी स्पेशल युनिट असंध की टीम द्वारा असंध से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुरमुख ने पूछताछ में किसी ट्रक ड्राईवर से स्मैक खरीदने बारे खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गुरमुख के खिलाफ पहले भी एक मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज रजिस्टर है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.....

No comments:

Post a Comment