Advertisement


 


*डिटेक्टिव स्टाफ जींद को मिली बड़ी कामयाबी, असला सहित दो आरोपियों को किया काबू।* 


*आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर राइफल, 12 बोर डबल बैरल गन व कारतूस बरामद।*


*आरोपी सतवीर के खिलाफ दर्ज है हत्या व हत्या के प्रयास के आधा दर्जन मुकदमे।*



 सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 26 जनवरी 

डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने अवैध असला धारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को गांव अनूपगढ़ से काबू किया है जो कि स्कॉर्पियो गाड़ी में गांव अनूपगढ़ बस अड्डा के पास अवैध असला लिए हुए थे। पकडे गए आरोपियों की पहचान सतवीर वासी पेगा व सुमित वासी गांव मनोहरपुर के रुप में की गई है।





*डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह* ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए रोहतक रोड जींद पर हाजिर थी कि *मुख्य सिपाही राजेश कुमार* को गुप्त सूचना मिली कि गांव अनूपगढ़ बस अड्डा पर एक लाल रंग की स्कार्पियो गाड़ी खड़ी है जिसमें दो युवक सतवीर वासी गांव पेगा व सुमित वासी मनोहरपुर बैठे हुए हैं और जिनके पास अवैध असला है। जिस पर टीम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची तो उन्हें मिली सूचना के अनुसार एक लाल रंग की स्कार्पियो वहां खड़ी मिली। जो ड्राइवर सीट पर बैठे लड़के का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुमित वासी मनोहरपुर बतलाया जिसके पैरों के बीच में रखी एक राइफल 315 बोर बरामद हुई मैगजीन उतार कर देखा तो वह लोड थी जिसमें से चार जिंदा रौंद 315 बोर बरामद किए गए। व दूसरे युवक को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतवीर वासी पेगा हाल वार्ड नंबर 24 कुरुक्षेत्र बताया जिसके पास से 12 बोर पाइप एक्शन गन बरामद हुई जिसको चेक करने पर उसने से भी चार जिंदा कारतूस पुलिस की टीम द्वारा बरामद कर लिए गए।


उन्होंने बताया कि आरोपी सतवीर वासी पेगा के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं– 


1. मुकदमा नंबर 80/06 थाना अलेवा, धारा 302/ 148/ 149/ 120 बी आईपीसी।

2. मुकदमा नंबर 133/08 थाना अलेवा, धारा 302/ 148/ 149/ 341/ 506 /120 बी आईपीसी 25/ 54/ 59 शस्त्र अधिनियम।

3. मुकदमा नंबर 457/08 थाना बहादुरगढ़, धारा 148/ 149/ 307/ 382 /120 बी आईपीसी 25/ 54/ 59 शस्त्र अधिनियम।

4. मुकदमा नंबर 483/12 थाना सिविल लाइन हिसार, 148/ 149/ 332/ 353/ 186 आईपीसी।

5. मुकदमा नंबर 558/12 थाना झज्जर धारा 42/43 जेल अधिनियम, 120b /201 आईपीसी।

6. मुकदमा नंबर 28/14 थाना सदर जींद धारा 302/ 341 आईपीसी 25/ 54/ 59 शस्त्र अधिनियम।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.




No comments:

Post a Comment