जिला पुलिस हिसार ने सट्टे बाजो पर कार्रवाई करते हुए चार अलग अलग जगह से सट्टे बाजी में संलिप्त 4 वयक्तियों को काबू कर सट्टे बाजी में प्रयोग 8880 रुपये बरामद किए है। जिला पुलिस ने बस स्टैंड गगवा से सरेआम सट्टा खाईवाली करते गगवा निवासी रवि को काबू कर सट्टे में प्रयोग 2550 रुपये सहित, पटेल नगर निवासी प्रवीण को सट्टे में प्रयोग 2060 रुपये सहित, बाला चौक पटेलनगर निवासी सोनू कुमार को सट्टे में प्रयोग 2000 रुपये सहित व सातरोड निवासी दीपक को सट्टे में प्रयोग 2270 रुपये सहित काबू कर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment