Advertisement

सीआईए कालांवाली की टीम ने 4 किलोग्राम अफ़ीम में खरीददार तीसरे व्यक्ति को किया काबू ।

 


जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 4 किलोग्राम अफीम के तीसरे खरीददार वयक्ति कर्मसिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी मलेका को गांव मलेका से नियमानुसार गिरफ़्तार किया गया ।

                इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालावाली प्रभारी उप निरीक्षक *श्री राजपाल*  ने बताया कि  उप निरीक्षक बलवंत राय के नेतरत्व में सीआईए कालांवाली की टीम ने नाकबंदी के दौरान रायपुर गाँव से दिनांक  03/11/2021 को 4 किलोग्राम अफ़ीम सहित नवनीत कुमार पुत्र विद्याधर पुत्र अमर सिंह वासी गाँव रायपुर ज़िला सिरसा को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। राजपत्रित अधिकारी की मोजूदगी में ASI बलवंत राय सीआईए कालांवाली द्वारा कार की तलाशी अमल में लायी गयी तो कार की डिग्गी से 4 किलो अफ़ीम बरामद हुई जिस पर आरोपी व सप्पलायर के ख़िलाफ़ अभियोग न० 248 dt  3/11/21 u/s 17/61/85 NDPS act PS नाथूसरी चौपटा दर्ज किया गया था जो दौराने तफ़तीश दिनाक 9/11/21 को सप्लायर नारायण लाल धाकड़ पुत्र डालूजी धाकड़ वासी जयसिंह पूरा जिला चितोडगढ़ को मुकदमा में गिरफ्तार करके तीन दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया । बाद रिमांड माननीय अदालत में पेश करके बंद जिला जेल सिरसा करवाया गया। इस मामले में अफीम के तीसरे खरीददार वयक्ति कर्मसिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी मलेका को दिनाक 21/01/22 को  नियमानुसार गिरफ़्तार करके अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड इस नशा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो का सुराग लगाया जाएगा ।



No comments:

Post a Comment