Advertisement


 

सीआईए टोहाना द्वारा पकड़ी गई 50 ग्राम हेरोइन के सप्लायर को कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज ने किया काबू। 

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 11 जनवरी। कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीआईए टोहाना द्वारा पकड़ी गई 50 ग्राम हेरोइन सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम प्रवीन निवासी बीघड़ बताया है।



 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से नगदी बरामद की गई। बता दे कि सीआईए टोहाना पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान कुलदीप सिंह उर्फ डुप्पा निवासी खटीक मोहल्ला रतिया को 50 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया किया था। इस मामले में आगामी जांच करते हुए एएसआई सुबे सिहं ने सप्लायर के आरोपी को बीघड़ से गिरफ्तार कर अगले आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.......

No comments:

Post a Comment