Advertisement

अपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों के शस्त्र लाईसेंस होगें रद्द :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन

 


सिरसा-19 जनवरी........जिला पुलिस ने अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा संज्ञान लिया है और अब विभिन्न अपराधिक मामलों मे संलिप्त लोगों के शस्त्र लाईसेंस रद्द करवाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा है कि जिन लोगों के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में अपराधिक मामलें दर्ज है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है वहीं अब उनके शस्त्र लाईसेंस भी रद्द करवाएं जाएंगे ताकि वे किसी अपराधिक वारदात को अंजाम न दे सकें । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे कर इस संबंध में कार्रवाई शुरु कर दी गई है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि जिन लोगों के विरुध अपराधिक मामलें दर्ज है औऱ उन्होंने शस्त्र लाईसेंस बनवा रखा है उन सभी लोगों की सूची तैयार करके शीघ्र अति शीघ्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजे ताकि ऐसे लोगों के शस्त्र लाईसेंस रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरु की जा सके । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने पंजाब विधानसभा चुनावों के मध्यनजर सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के उन शस्त्र लाईसेंस धारकों पर पैनी नजर रखें जिनके खिलाफ अपराधिक मामलें दर्ज है ।



No comments:

Post a Comment