Advertisement

पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सी0आई0ए0 पलवल ने रेलवे कॉलोनी पलवल में वृद्ध महिला की हत्या कर लूटपाट मामले का किया पर्दाफाश


पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुये श्री अनिल कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल ने बतलाया कि श्री राजेश दुग्गल, भा०पु०से0 पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में पलवल पुलिस लगातार अपराध एंव अपराधियों पर लगाम कसने में सफल चली हुई है। इसी कड़ी में सी०आई०ए० पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव की टीम मे तैनात ए०एस०आई० हरवीर सिंह के नेतृत्व में टीम दिनांक 16 फरवरी 2022 को बराऐ गस्त पडताल क्राईम ईलाका थाना कैंप पलवल कुस्लीपुर फ्लाईओवर के पास मौजूद थे जहां टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो अपराधिक किस्म के हैं अपने पास अवैध हथियार रखते हैं, अभी अपनी मोटरसाइकिल न. एच0आर030एक्स-2358 पर के0एम0पी0 फ्लाई ओवर के नीचे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हुए है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। जिनकी पहचान कैलाश नगर पलवल निवासी बिन्टू पुत्र इंद्र, अरुण पुत्र इंद्र तथा संदीप पुत्र होशियार के रूप में हुई। आरोपियों की तलाशी के दौरान आरोपी बिंटू एवं इंद्र उपरोक्त से अलग-अलग एक-एक देशी कट्टा लोड सुदा मिले तथा आरोपी संदीप से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। सभी बरामद अवैध हथियार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना कैंप पलवल में अलग से अभियोग संख्या 180 दिनांक 16-02-2022 धारा 25- 54 -59 आर्मस एक्ट थाना कैंप पलवल में पंजीबद्ध किया गया।

आगे जानकारी देते हुये उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल ने बतलाया कि तीनों आरोपियों ने गहन पूछताछ के दौरान दिनांक 2 फरवरी 2022 को रेलवे कॉलोनी कैलाश नगर पलवल मैं लूटपाट के दौरान एक वृद्ध औरत की हत्या करना कबूल किया। जिस संबंध में मृतका मीरा देवी की पुत्री श्रीमति प्रिया पत्नी श्री प्रशांत श्रीवास्तव निवासी RBI/39C इस्ट रेलवे कालोनी पलवल की शिकयत पर थाना कैंप पलवल में मुकदमा नंबर 117 दिनांक 2 फरवरी 2022 धारा 394, 397, 459, 302, 34 आईपीसी एवं 25-54-59 आर्मस एक्ट थाना कैंप पलवल में दर्ज रजिस्टर है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा हरियाणा मे लूट, हत्या, स्नैचिंग, मादक पदार्थ की तस्करी आदि संगीन मामले दर्ज होने पाए गए हैं जिनके अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है जो अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।


आरोपियों को लूटपाट एंव हत्या मामले में पेश अदालत करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल तथा लूटे गये जेवरात को बरामद करने के प्रयास किये जावेगें। इसके अलावा मामले में अन्य की संलिप्ता भी खंगाली जा रही है जो बाद जांच पुलिस की गिरफत में होगें।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment