Advertisement

देहाती पुलिस अमृतसर ने 4 बैंकों में लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 मेंबर पकड़े ।

 
देहाती पुलिस अमृतसर ने 4 बैंकों में लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 मेंबर पकड़े ।

देहाती पुलिस ने 4 बैंकों में हुई लूटपाट करने वाले गिरोह 8 मैंबर पकड़े ,इनसे 28 लाख की नगदी ,4 पिस्तौल ,5 राइफल ,20 ज़िंदा कारतूस ,एक आई ट्वेंटी कार और 2 मोटरसाइकिल बरामद ।

आई जी बॉर्डर रेंज अमृतसर मुनीष चावला ,द्वारा गत समय दौरान अमृतसर देहाती के एरिया में 4 बैंकों में हुई लूटपाट औऱ 1 बैंक में लूट की कोशिश सबंध में दर्ज मामलों को ट्रेस करने के लिए जिला अमृतसर देहाती के सभी जी ओ को निर्देश जारी किए थे ।इस सबंध में एस एस पी देहाती दीपक हिलोरी द्वारा इस मामले की टेक्निकल तौर पर जांच की गई ।जिसमें देहाती पुलिस को सफलता मिली ।जानकारी देते हुए एस एस पी देहाती ने बताया कि इंचार्ज सी आई स्टाफ इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान अड्डा मानांवाला मौजूद थे उन्हें गुप्त जानकारी के तहत आरोपी विजय कुमार ,संदीप सिंह और मनजीत सिंह को ग्रिफ्तार कर लिया गया । इन्होंने ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ने अपने दूसरे साथी गुरप्रीत सिंह ,कुलविंदर सिंह और काजल के साथ मिलकर बड़ी बैंक डकैती की थी।जो अपनी स्विफ्ट कार मारका आई 20 नंबर पी बी 02 ङी एल 2581 रंग सफ़ेद पर सवार होकर अमृतसर वाली साइड से कस्बा जंडियाला गुरु की ओर आ रहें हैं ।जिन्होंने बैंक डकैती की वारदात को जंडियाला गुरु में अंजाम देना था ।इसके चलते इन्होंने टी पॉइंट बाईपास पर टाइम दिया था ।जब पुलिस पार्टी द्वारा गाड़ियों की चेकिंग शुरू की तो कुछ समय बाद अमृतसर की साइड से एक कार आई 20 नंबर पी बी 02 ङी एल 2581 रंग सफ़ेद जो तरनतारन रोड पर मुड़ने लगी तो पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया तभी ड्राइवर के साथ युवक ने अपनी पिस्तौल के साथ एस पी इन्वेस्टिगेशन अमृतसर देहाती की पार्टी पर मार देने की नीयत के साथ फायर शुरू कर दिए और ड्राइवर ने एकदम कार को पीछे बैक कर जलन्धर वाली साइड की ओर भगा ले गया ।पुलिस पार्टी द्वारा गाड़ी का पीछा कर उक्त गाड़ी को टाँगरा अड्डे पर रोककर गाड़ी में बैठे आरोपियों के पुलिस पार्टी के साथ मदद के साथ काबू किया ।उनकी तलाशी लेने पर इनसे दो पिस्तौल ,16 ज़िंदा रौंद और 2 खोल बरामद किए ।
इन आरोपियों के नाम राकेश कुमार उर्फ विक्की निवासी मजीठा ,विजय सिंह निवासी मक्खी कलां ,संदीप सिंह उर्फ काका ,मनजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव बासरके भैणी ,थाना खालड़ा जिला तरनतारन ,कुलविंदर सिंह उर्फ मद्दर निवासी तलवंडी नाहर ,थाना रमदास अमृतसर ,गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी वार्ड नंबर 5 ,पट्टी जिला तरनतारन ,काजल निवासी सुंदर नगर बटाला रोड अमृतसर ,कृष्णप्रीत सिंह उर्फ कृष्ण उर्फ मनी निवासी पत्ती देसुवाल तरनतारन ।
पुलिस ने इनसे 28 लाख ,2 हज़ार 700 रुपये ,4 पिस्तौल 3 32 बोर और 1 30 बोर पिस्तौल ,5 राइफल 12 बोर ,14 ज़िंदा कारतूस 32 बोर ,6 ज़िंदा कारतूस 30 बोर ,1 आई ट्वेन्टी कार औऱ 2 मोटरसाईकल बरामद किए ।
इन आरोपियों में से कुलविंदर सिंह उर्फ मद्दर के खिलाफ पहले भी लूटपाट करने औऱ नशीले पदार्थों की तस्करी के अलग अलग थानों में करीब 11 मामले दर्ज है ,जबकि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के खिलाफ लूटपाट करने और अगवा करने के 4 मामले और मनजीत सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ एक मामला दर्ज है ।इन आरोपियों ने जिला अमृतसर देहाती में बैंक डकैती की 5 ,तरनतारन जिला में 3 ,जिला अमृतसर शहर में 1 पोलो व आई ट्वेंटी कार छीनने और जिला बटाला में वारदात को अंजाम देने की घटना को कबूल किया है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment