Advertisement

44 हजार का तेल डलवा कर हुए फरार


जुलाना / 44 हजार का तेल डलवा कर हुए फरार:जुलाना के पास शिवशक्ति पंप पर कार सवार युवकों ने 7 कैनों में भरवाया पेट्रोल-डीजल

जुलाना के निकट पेट्रोल पंप से कार में सवार दो युवकों ने 44 हजार रुपए का डीजल तथा पेट्रोल डलवा कर फरार हो गए। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जुलाना थाना पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment