शहर रतिया पुलिस ने बस स्टैण्ड से बाईक चोरी के मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 8 फरवरी। रतिया पुलिस ने बस स्टैण्ड से मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो युवकों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी भिखी हाल हरिगढ़ बस्ती बुढलाडा (पंजाब) व
किन्दा सिंह निवासी हरिगढ़ बस्ती बुढलाडा के रूप में हुई है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में रतिया पुलिस ने 6 फरवरी को जोगा सिंह निवासी गांव बीरेवाला डोगरा, जिला मानसा (पंजाब) की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा था कि वह पंजाब रोडवेज में काम करता है और रतिया बस अड्डे पर उसकी ड्यूटी है। गत दिवस रतिया बस अड्डे से अज्ञात युवक उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए जांच अधिकारी एचसी सत्यवान की टीम ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट
--------------------------
No comments:
Post a Comment