Advertisement

*वसूली मामले में चौथा आऱोपी गिरफ्तार*


*वसूली मामले में चौथा आऱोपी गिरफ्तार*

      


       पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार थाना आदमपुर की पुलिस टीम ने वसूली करने के मामले में चौथे आऱोपी झांशल राजस्थान निवासी प्रदीप कुमार उर्फ ग़ांधी को थाना आदमपुर में IPC की धारा 147/148/323/341/387/427/506 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 381 दिनांक 16.10.2021 में गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों सहित किरयाना की दुकान चलाने वाले ढाणी शिशवाल निवासी नरेश कुमार से हफ्ता वसूली मांगते थे और नरेश पर हमला कर उसकी मोटरसाइकिल को तोड़ उसे जान से मारने की धमकी दी थी। 

        आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में पहले ही तीन आरोपियों को पेश कर जेल भेजा जा चुका है।



सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment