Advertisement


 

शहर रतिया पुलिस ने चोरी के मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा सामान व नगदी बरामद



 सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 7 फरवरी। चोरों की धरपकड़ तेज करते हुए थाना शहर रतिया पुलिस ने चोरी के एक ओर मामले में त्वरित कार्यवाही की है। चोरी के आरोप में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। रतिया पुलिस ने गत दिवस खल फैक्ट्री में चोरी के आरोप में रतिया निवासी दो युवकों विक्रम और सोनी को गिरफ्तार कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान इन युवकों ने बताया कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने में उनके साथ दो अन्य युवक रतिया निवासी सोनी सिंह और रिन्कू भी शामिल है।



 इन्होंने गत दिवस नूर गार्डन रतिया के समीप स्थित दो कबाड़ की दुकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर लोहे का सामान चोरी किया था। इस मामले में रतिया पुलिस ने 7 फरवरी को रतिया निवासी राजकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। राजकुमार ने कहा था कि उसकी दुकान व पास में स्थित विक्की की कबाड़ की दुकान से अज्ञात युवक सामान चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में पकड़े गए चारों युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी का लोहा व अन्य सामान स्कूल ढाणी निवासी सुलखण सिंह फेरी वाले को दे दिया था और उसने यह सामान कबाड़ का सामान खरीदने वाले बुर्ज निवासी दर्शन को बेच दिया। इस पर पुलिस ने चोरी का समान रखने के आरोप मे सुलखन व दर्शन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दर्शन सिहं के कब्जे से 1 क्विंटल 80 किलो लोहा बरामद किया जबकि अन्य आरोपियों से 5 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया गया।

सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी 

हरपाल सिंह की रिपोर्ट


---------------------------

No comments:

Post a Comment