Advertisement

पंजाब विधानसभा इलैक्शन में सिरसा NCB ने पकड़ी हजारो रुपये की शराब

 

सिरसा---हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों/शराब तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान व पजाबं विधान सभा इलैक्शन के सम्बध मे बोर्डर ऐरिया पर चैकिगं के दोरान हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट  ने 12 पेटी शराब ठेका देशी मे 144 बोतल के साथ एक व्यक्ति को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक कृष्णलाल के नेतृत्व में पजाबं विधान सभा इलैक्शन के सम्बध मे दोराने चैकिग खेत मे बने कोठा के साथ से 12 पेटी शराब ठेका देशी मे कुल 144 बोतल के साथ एक व्यक्ति को काबू किया गया ।जिनकी की पहचान रोहताश कुमार पुत्र महाबीर सिहं वासी गावं भरवाना थाना गोगा मेडी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रूप में हुई है जिसके संबंध में थाना सदर सिरसा मे EX अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिसकी तफ्तीश थाना सदर सिरसा दवारा गहनता से अमल में लाई जा रही है जो दौराने तफ्तीश  असल सपलाइर का पता किया जाएगा कि बरामदा शराब कहा सप्लाई होनी थी ।



No comments:

Post a Comment