Advertisement



 *माह फरवरी 2022 में पलवल पुलिस द्वारा अवैध कारोबारों में संलिप्त 84 आरोपी किये गये गिरफ्तार,अपराधियों में मची भगदड़*


*पलवल पुलिस द्वारा माह जनवरी, 2022 में अवैध धंधों में संलिप्त 191 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार*


*पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस की अगुवाई में भारी मात्रा में लाखों रुपए की कीमत की अवैध शराब, नगदी, अवैध हथियार व लाखों रुपए कीमत के नशीले पदार्थ किये गये बरामद, बटोरी लगातार अखबार सुर्खियां*


*पलवल पुलिस का अपराधियों को संदेश- अपराधी, अपराध छोड़े या जिला* 


सलाम खाकी न्यूज़

पलवल पुलिस 4 मार्च 2022 

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के दिशा निर्देश में कार्य करते हुये जिला पलवल में अवैध कारोबारों मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए फरवरी 2022 के स्पेशल अभियान के तहत शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त, सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने बारे आरोपी, अवैध हथियारों के शौकिन व ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों पर जिला पुलिस पलवल द्वारा कड़ा प्रहार किया गया।





*अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले ऐसे आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष युनिटों को सख्त निर्देश दिये गये थे।* जिसके  तहत जिला पुलिस के विभिन्न पुलिस थाने, चौकी, विशेष युनिटों की पुलिस टीमों द्वारा की उपलब्धियों का विवरण एक नजर में-


✍️ *अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियारों के शौकिन 8 आरोपियो को गिरफ्तार जाकर 8 मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से 8 अवैध देसी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।*



✍️ *वंही ड्रग्स की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 01 मामला दर्ज किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 62.96 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया।*


👉👉यहां बता दें कि नशा मुक्त जिला पलवल की मुहिम में पलवल पुलिस ने नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए महा जनवरी में 08 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 05 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 200.752 किलोग्राम गांजा पत्ती, 3.60 ग्राम स्मैक, तथा 206 नशीले एवं प्रतिबंधित इंजेक्शन दवाईयां बरामद किया था।


✍️ *पलवल पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियो के खिलाफ  विभिन्न पुलिस थानों में 35 मामले दर्ज किये गये और इन आरोेपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 464 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।*


✍️ *सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वाले 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ 31 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से 49,795/- रूप्ये की नगदी बरामद की गई।*





 पलवल पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ा रवैया रखते हुए जिला पलवल के विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व एनडीपीएस अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये।




*जिला पुलिस कप्तान श्री राजेश दुग्गल आईपीएस ने कहा की इस बडी कार्यवाही को, ऐसे अपराधियों को समाज से जड़ से खत्म करने के स्पेशल अभियान के तहत अंजाम दिया गया है लेकिन आगे भी जिला पलवल  में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। जिला पुलिस पलवल  की आमजन से अपील है कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकि पुलिस थाना, चौकी, विशेष यूनिट, पुलिस कण्ट्रोल रूम या डायल 112 नम्बर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।*


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




.....

No comments:

Post a Comment