Advertisement




 *मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


 *आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल मोटरासाईकिल की गई बरामद,* 


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 21 मार्च 2022 करनाल,          जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता तनु वासी इन्द्री ने दिनांक 29.11.2021 को थाना इन्द्री में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 29 नवम्बर को वह अपने बच्चों को लेकर अपने घर जा रही थी। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर एक अज्ञात लडका आया और उससे हाथ में से उसका मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता उपरोक्त के ब्यान पर बाईक सवार अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।






  मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए वन की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश आज दिनांक 21 मार्च को उप निरीक्षक जयपाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा स्नैचिंग की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले *आरोपी लवजीत उर्फ लब्बी पुत्र हरदेव सिंह वासी गांव डुगरा जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर रम्बा चौक इन्द्री रोड करनाल से एक मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त मोबाइल फोन को काफी दिनों से किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में घूम रहा था। लेकिन आरोपी मोबाइल फोन को बेचने में असफल रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिये ही उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। *आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।* आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






....

No comments:

Post a Comment